Maharajganj

बाइक की जिद पर अड़ा दूल्हा शादी से करने लगा इनकार,जानें फिर क्या हुआ

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पत्नी की मौत के बाद परिजनो व रिश्तेदारो के समझाने पर युवक ने साली को घरवाली बनाने का इरादा जताया लेकिन शादी के फेरों के ऐन वक्त साली को वाइफ बनाने मे बाइक बाधा बन गयी।क्षेत्र के सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में शादी कर रहा दूल्हा दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाह की रस्म को पूरा कर  तत्काल बाइक देने की डिमांड रख दिया। दुल्हन के परिजन फौरन बाइक देने में असमर्थता का इजहार कर मुनहार करने लगे पर दूल्हा अपनी जिद पर अड़े गया। इससे विवाद की नौबत खड़ी हो गई। सूचना मिलते ही चौक थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान रमेश सहानी व रिश्तेदारों ने पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को समझा कर शादी के लिए तैयार किया। उसके बाद विवाह की सभी रस्में पूरी हुईं। 
चौक थानाक्षेत्र की एक युवती की शादी वनटांगिया वनग्राम बहुअहिया निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद मायके में युवती की मौत हो गई। दोनों परिवारों ने तय किया कि मृतक युवती के छोटी बहन की शादी जीजा से करा दिया जाए। शादी के लिए ससुराल पक्ष ने बाइक देने का आश्वासन दिया था। बुधवार को चौक क्षेत्र के सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में शादी के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। दोनों परिवार व रिश्तेदारों की मौजूदगी में विवाह की रस्म पूरी होने लगी। उसी दौरान दूल्हे ने बाइक को लेकर पूछताछ किया। लड़की के परिजन फौरन बाइक देने में असमर्थता का इजहार किए। इसके बाद शादी रूक गई। विवाद बढ़ता देख किसी ने चौक पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक और ग्राम प्रधान रमेश साहनी और रिश्तेदारों ने समझा बुझाकर शादी की रस्म को पूरी कराई।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल